ताजा हलचल

टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत पर आधारित फिल्म 83 का टीजर हुआ रिलीज, रणवीर सिंह ने ताजा कर दी ऐतिहासिक जीत की यादें

Advertisement

रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 का टीजर सामने आ चुका है. कपिल देव की जिंदगी पर बनी फिल्म सिनेमाघरों में 24 दिसबंर को रिलीज की जायेगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल, कन्नड, तेलुगु और मलयालम भाषा में रिलीज को जाएगी. रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव के किरदार में नजर आएंगे.

यह फिल्म 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप की जीत पर आधारित है. इस साल क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव ने देश को ऐतिहासिक जीत हासिल करवाई थी.

रणवीर सिंह ने इस टीजर को साझा करते हुए लिखा- भारत की सबसे बड़ी जीत के पीछे की कहानी। सबसे बड़ी ग्लोरी। 24 दिसंबर 2021 को फिल्म 83 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। कबीर खान के निर्देशन में बनी यह फिल्म फैंस के लिए क्रिसमस का तोहफा है।

Exit mobile version