गणतंत्र दिवस समारोह‍ में पहली बार शामिल होगी नागर विमानन मंत्रालय की झांकी

इस बार देश की राजधानी दिल्‍ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को भी अपनी क्षमता, शक्ति और हुनर को दिखाने का मौका म‍िल रहा है. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुशी जाहिर की है.

उन्‍होंने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘ये हम सब के लिए गौरव का विषय है कि इतिहास में पहली बार नागर विमानन मंत्रालय को अपनी क्षमता, शक्ति और हुनर को गणतंत्र दिवस की परेड में झांकी के तौर पर प्रदर्शित करने का मौका मिला है. मैं हमारे मंत्रालय के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं.’ इस बार गणतंत्र दिवस परेड में नागर विमानन मंत्रालय की झांकी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ और देश भर में इसके प्रभाव को प्रदर्शित करेगी.

बता दें कि राजपथ पर होने वाली इस परेड में देश की आजादी की उपलब्धियों और विकास के बारे में लोगों को बताया जाता है. परेड में सरकार के तमाम विभागों की झाकियां होती हैं. इन झाकियों के जरिए इन विभागों में होने वाले विकास और उसकी उपलब्धियों को दिखाया जाता है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles