आईपीएल का 15वां सीजन आज से शुरू होने जा रहा है. चेन्नई सुपरकिंग्स नए कप्तान रवींद्र जडेजा की अगुवाई में आज आईपीएल 15 के उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स से भिड़ेगी. कोलकाता भी नए कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई में इस मुकाबले में उतर रहा है. बता दें कि आईपीएल शुरू होने से दो दिन पहले यानी गुरूवार को धोनी ने चेन्नई की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया और जडेजा को सीएसके का नया कप्तान बना दिया गया.
धोनी हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना जारी रखेंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. इसके अलावा इस सीजन में कुल 12 डबल हेडर होंगे. डबल हेडर के दिन पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा, और दूसरा शाम 7.30 बजे.