उत्‍तराखंड

सीएम धामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, इन प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल की बैठक आज यानी बुधवार को राज्य सचिवालय में होगी। आपको बता दे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उच्च शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, राजस्व, खाद्य आपूर्ति, वित्त, गृह एवं खनन विभाग से जुड़े अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी।

हालांकि प्रदेश मंत्रिमंडल स्कूलों में चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों को आउटसोर्स भरने की मंजूरी दे सकता है। वित्त विभाग से प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसी के साथ डिग्री कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के मेधावी छात्रों को भी छात्रवृत्ति देने की तैयारी है। बैठक में इसका प्रस्ताव भी आ सकता है।

बता दे कि इसके अलावा अलग-अलग विभागों के कर्मचारियों की सेवा नियमावली का मामला भी कैबिनेट में लाया जा सकता है। सरकारी और वन भूमि पर अतिक्रमण रोकने के लिए वन और राजस्व विभाग की अब तक प्रगति की कैबिनेट समीक्षा कर सकती है। मुख्यमंत्री इस संबंध में नए निर्देश दे सकते हैं।

Exit mobile version