बेटा संपत्ति को लेकर आए दिन करता था मारपीट, पिता ने लाइसेंसी बंदूक से मार दी गोली

पकड़िया गांव में मामूली कहासुनी के बीच पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र को गोली मार दी, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। बता दे स्वजनों ने पुत्र को गंभीर हालत में उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां उसे चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच-पड़ताल शुरु कर दी है।

साथ ही गुरुवार की देर रात पकड़िया निवासी बादाम सिंह और उसका पुत्र कमल सिंह घर पर परिवार के साथ खाना खा रहे थे। इसी बीच पिता-पुत्र में किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि पिता ने आवेश में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से पुत्र कमल को गोली मार दी। गोली लगने से कमल गंभीर रूप से घायल हो गया।

जिसके बाद वहां अफरी-तफरी मच गई और स्वजन कमल को लेकर उप जिला चिकित्सालय पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू किया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। चिकित्सक डाॅ. एस अब्बास ने बताया कि युवक के हृदय के नीचे दो निशान हैं, जो कारतूस के छर्रे लगना प्रतीत हो रहा है।

इधर बताया जा रहा है संपत्ति के विवाद को लेकर पुत्र आए दिन पिता के साथ मारपीट करता रहता था। गुरुवार की देर रात भी पिता-पुत्र में कहासुनी हुई। झनकईया थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बिष्ट ने बताया कि घायल युवक का बरेली के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मुख्य समाचार

राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

Topics

    More

    राशिफल 25-12-2024: आज रविवार को सभी राशियों का कैसा रहेगा दिन, जानिए

    मेष: जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी-चाकरी की स्थिति...

    अमित शाह से मिले सीएम धामी, उत्तराखंड के विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

    मंगलवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह...

    सीएम धामी ने दी प्रदेश वासियों को क्रिसमस की बधाई

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने क्रिसमस के अवसर पर...

    Related Articles