लंपी स्किन डिजीज (एलएसडी) के लिए टीकाकरण अभियान का द्वितीय फेज के तहत पशुपालन विभाग मैदानी जिलों में अब तक 60 हजार टीकाकरण कर चुका है। टीकाकरण 19 अगस्त तक चलेगा।
पशुपालन विभाग के निदेशक डा. बीसी कनार्टक ने बताया कि प्रदेश में एलएसडी को लेकर पशुपालन विभाग लगातार प्रभावित क्षेत्रों में टीमें गठित कर टीकाकरण अभियान चला रहा है। लंपी स्किन डिजीज को लेकर जिन पर्वतीय जिलों में चुनौती थी वहां पर पूरा फोकस किया गया था।
बीते वर्ष देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंहनगर, नैनीताल मैदानी जिलों में टीकाकरण चलाया गया था। दोबारा यहां कोई मामला ना आए इसी सतर्कता के साथ यहां 20 जुलाई से टीकाकरण अभियान का दूसरा चरण शुरू किया गया। मैदानी जिलों में 19 अगस्त तक टीकाकरण किया जाएगा।