ताजा हलचल

धीरे धीरे कमजोर हो रहा समुद्री तूफान ‘असानी’, ओडिशा व पश्चिम बंगाल में भारी बारिश जारी

0

भारत मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि चक्रवाती तूफान धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है. लेकिन असानी के कारण कई स्थानों पर अभी भी भारी बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि तटीय आंध्र प्रदेश पर गहरा दबाव क्षेत्र पिछले 6 घंटों के दौरान व्यावहारिक रूप से स्थिर रहा और उसी क्षेत्र में कमजोर हो गया. वहीं अगले 12 घंटों के दौरान इसके तटीय आंध्र प्रदेश के आसपास मंडराने और कमजोर होने की संभावना है.

इसके अलावा ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है.

भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक भयंकर गर्मी पड़ेगी. इस दौरान लू भी लोगों को परेशान करेगी. वहीं राजस्थान में तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. ऐसा ही हाल मध्य प्रदेश का भी रहने वाला है. यहां 15 मई तक लू चलने के आसार हैं. इसके अलावा हरियाणा, दिल्ली व पंजाब में भी 12 से 15 मई तक भयंकर गर्मी पड़ने के आसार हैं.

Exit mobile version