ताजा हलचल

कोरोना से थोड़ी राहत के बीच फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या: बीते 24 घंटों में 7,554 नए मामले दर्ज

सांकेतिक फोटो
Advertisement

दो दिनों की राहत के बाद आज फिर से कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 639 अधिक हैं. वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हो गई.

रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 1 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है। वहीं रिकवरी दर की बात करें तो यह बढ़कर 98.60 फीसदी हो गई है।

  • कुल मामले: 4,29,38,599
  • सक्रिय मामले: 85,680
  • कुल रिकवरी: 4,23,38,673
  • कुल मौतें: 5,14,246
  • कुल वैक्सीनेशन: 1,77,79,92,977
Exit mobile version