दो दिनों की राहत के बाद आज फिर से कोरोना के मामलो में बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 7,554 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 639 अधिक हैं. वहीं इस दौरान 223 लोगों की मौत हो गई.
रोजाना संक्रमण दर की बात करें तो यह केवल 1 फीसदी रह गई है जो कि राहत भरी खबर है। वहीं रिकवरी दर की बात करें तो यह बढ़कर 98.60 फीसदी हो गई है।
- कुल मामले: 4,29,38,599
- सक्रिय मामले: 85,680
- कुल रिकवरी: 4,23,38,673
- कुल मौतें: 5,14,246
- कुल वैक्सीनेशन: 1,77,79,92,977
COVID-19 | India reports 7,554 new cases, 223 deaths and 14,123 recoveries; Active caseload stands at 85,680 pic.twitter.com/lNtOGQbSGA
— ANI (@ANI) March 2, 2022