भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 96.44 लाख पहुंच गया है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि कुल संक्रमितों में से 91 लाख से अधिक मरीज कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. जिसके साथ राष्ट्रीय दर बढ़कर 94.37 प्रतिशत हो गई है. देश में फिलहाल कोरोना के 4 लाख से कम एक्टिव केस हैं. वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना मरीजों के ग्राफ में तेजी से कमी आई है. कोरोना रिकवरी रेट 94 फीसदी पहुंचने से मरीजों की संख्या घटी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह 8 बजे तक का जारी कोरोना का आंकड़ा.
देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या 96,77,203
भारत में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,40,573
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या 91,39,901
देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 3,96,729
दिल्ली में 26 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच एक्टिव मामले 38,734 से घटकर 26,678 हुए हैं. दिल्ली में पिछले 10 दिनों में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 31 फीसदी की गिरावट आई है जबकि पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या में 6.9% की बढ़ोतरी हुई है. राजधानी दिल्ली में रविवार को संक्रमण के सिर्फ 2,706 नए मामले सामने आए जबकि 69 संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया. बता दें कि कोरोना संक्रमण की दर 4 फीसदी से भी नीचे आ गई है. 21 अक्टूबर के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या सबसे कम रही है. दिल्ली में अब 25 हजार से कम एक्टिव केस हैं.