The Kerala Story Review: रोंगटे खड़े कर देगी फिल्म की कहानी, ट्रेलर रिलीज होते ही आयी विवाद में

सुदीप्‍तो सेन निर्देशित और विपुल शाह निर्मित फिल्‍म द केरल स्‍टोरी ने दर्शाया है कि लव जिहाद कैसे किया जाता है। बता दे कि ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फिल्‍म विवादों में हैं।

हालांकि केरल में 32 हजार लड़कियों के जबरन मतांतरण कराने और आतंकी संगठन आइएसआइएस में शामिल कराने की बात को कई राजनीतिक संगठनों ने फर्जी कहा है। मामला सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा, लेकिन अदालत ने हस्‍तक्षेप से इनकार किया।

आपको बता दे कि केरल स्टोरी के निर्देशक सुदीप्‍तो सेन और निर्माता विपुल अमृतलाल शाह के साहस की प्रशंसा करने होगी कि उन्‍होंने इतने साहसिक विषय पर बात की।
इसी के साथ मतांतरण पर बनी यह फिल्‍म रोंगटे खड़े करती है। ऐसी कहानी के लिए जो लोग सुबूत मांग रहे हैं, उनके लिए भी फिल्‍म के क्‍लाइमैक्‍स में बहुत सारी जानकारी है। जिन तीन लड़कियों की जिंदगानी पर यह फिल्‍म हैं, उनमें दो के माता-पिता की बातचीत को आखिर में दर्शाया गया है।

हालांकि तीसरी लड़की की मां ने बात नहीं की, लेकिन जानकारी दी। वह अभी भी इस आस में हैं कि उनकी बेटी घर वापस आएगी। मध्‍यमवर्गीय परिवार की तीन लड़कियों के माता-पिता आज भी न्‍याय की आस में हैं। यह फिल्‍म प्रेम के नाम पर छल करने वालों का भंडाफोड़ करती है।

साथ ही ऐसे लोगों के खिलाफ सख्‍त कानून की भी मांग करती है। देखना यह होगा इस दबे सच को पर्दे पर देखने के बाद कितने लोग इन लड़कियों के परिवार को न्‍याय दिलाने के लिए आगे आएंगे।

मुख्य समाचार

हैदराबाद में दंपत्ति और उनके दो बच्चों की आत्महत्या, पुलिस ने शुरू की जांच

हैदराबाद के हबसिगुड़ा क्षेत्र में सोमवार रात एक दिल...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles