उत्तराखंड में भी टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित ‘द कश्मीर फाइल्स’ देशभर में अलग ही जलवा दिखा रही है. अब तक ये तमाम रिकॉर्ड्स तोड़ चुकी है. इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. ऐसे में अब इस फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें कि ‘द कश्नीर फाइल्स‘ उत्तराखंड में टैक्स फ्री कर दी गई है.

प्रदेश के मुख्य सचिव को सीएम पुष्कर सिंह धामी के द्वारा निर्देश दे दिए गए हैं, जिसके तहत अब इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया गया है. आपको बता दें कि द कश्नीर फाइल्स की काफी शूटिंग उत्तराखंड में भी हुई है. हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रेदश, कर्नाटक और गोवा, त्रिपुरा के बाद अब उत्तराखंड सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. कुल मिलाकर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अब तक 6 राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. इसके साथ ही कर्नाटक में इस फिल्मी की स्क्रीनिंग भी की जाएगी.

टैक्स फ्री का मतलब क्या होता है? जानिए।

जब कोई फिल्म राज्य द्वारा टैक्स फ्री घोषित की जाती है तो वो पूरे टिकट में राज्य जीएसटी का हिस्सा माफ कर देती है. आम तौर पर सिनेमाघरों में सेंट्रल जीएसटी के तौर पर टैक्स दर्शकों को देना ही होता है. अगर टिकट का बेस प्राइस 400 रुपये का है तो सभी टैक्स लगाकर टिकट 464 रुपये का होगा.

मुख्य समाचार

मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

Topics

More

    राष्ट्रीय खेलों से खिला होटल इंडस्ट्री का चेहरा

    राष्ट्रीय खेलों से खेल विकास की प्रबल संभावनाओं के...

    मोहन भागवत का ‘सच्ची आजादी’ वाला बयान संविधान के खिलाफ: राहुल गांधी

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयं...

    Related Articles