उत्‍तराखंड

10 जून को आयोजित होगी भव्‍य आईएमए पासिंग आउट परेड, देश को मिलेंगे 332 जवान…

0

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) की पासिंग आउट परेड दस जून को होगी। इसमें 374 कैडेट पास आउट होंगे। इनमें सात मित्र देशों के 42 कैडेट भी शामिल रहेंगे। सेना प्रमुख मनोज पांडे परेड की सलामी लेंगे। परेड को देखने सेना के तमाम अधिकारी, देश-विदेश के गणमान्य लोग व कैडेट्स के परिजन दून पहुंचेंगे।

अकादमी प्रबंधन परेड की तैयारियों में जुटा है। जेंटलमैन कैडेट पासिंग आउट परेड की जमकर रिहर्सल कर रहे हैं। परेड से पहले भी अकादमी में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। अकादमी अधिकारियों के अनुसार आज दो जून को ग्रेजुएशन सेरेमनी होगी, जिसमें आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के कैडेट्स को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय की डिग्री से दीक्षित किया जाएगा।

इसके बाद ये सभी कैडेट अकादमी का हिस्सा बन जाएंगे। आठ जून को अकादमी में कमांडेंट परेड व अवॉर्ड सेरेमनी होगी, जिसमें सैन्य प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पुरस्कृत किया जाएगा। मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानी नौ जून को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो आयोजित किया जाएगा।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version