दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘छिछोरे’ एक बार फिर से बड़े पर्दे पर जलवा बिखेरने के लिए तैयार है. इस बार यह फिल्म चीन में रिलीज होने वाली है. दुनिया के सबसे बड़े फिल्म मार्केट में रिलीज होने वाली यह पहली बॉलीवुड फिल्म की रिलीज डेट 7 जनवरी 2022 रखी गई है. जिसकी घोषणा दो साल से चल रहे बैन के बाद की गई है.
बता दें कि 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान में हुई झड़प के बाद चीन से सभी तरह के रिश्तों पर बैन लगा दिया गया था.
इससे पहले डायरेक्टर नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बनी आमिर खान की फिल्म दंगल 2017 में चाइना में रिलीज हुई थी, जिसने करीब 193 मिलियन डॉलर का बिजनेस किया था.