उत्‍तराखंड

ट्रैवल्स कारोबारी का ड्राइवर ही निकला रंगदारी मांगने का आरोपी, दोस्त के साथ मिलकर की थी प्लानिंग

कनखल में ट्रैवल्स कारोबारी को धमकी भरा पत्र भेजकर एक लाख 60 हजार की रंगदारी मांगने का आरोपी उसका ड्राइवर ही निकला। मंगलवार को पुलिस ने कारोबारी के चालक और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक पिछले पांच साल से कारोबारी के यहां काम कर रहा था। कारोबारी के पास अच्छी खासी रकम होने की जानकारी उसे पहले से थी।

पता चलने पर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पत्र लिखा और फिर अपने मालिक को भिजवा दिया। कपिल हंस निवासी गुघाल रोड ज्वालापुर ने कनखल में एक आश्रम के पास हंस ट्रैवल्स के नाम से टूर एंड ट्रैवल्स का कार्यालय खोला है। उनके कार्यालय के बाहर रविवार देर शाम एक लाल ई-रिक्शा आया और चालक ने एक बंद लिफाफा उन्हें दिया। जानकारी दी कि ये कागज किसी ने उनके लिए भेजा है। ये कहकर चालक वहां से निकल गया।

कपिल ने जैसे ही लिफाफा खोला तो होश उड़ गए। पत्र में धमकी दी गई है कि 1.60 लाख की रकम किसी ड्राइवर से लालपुल ज्वालापुर में रात 11:50 बजे तक भिजवा देना। नहीं तो गोली मार दी जाएगी। इसके बाद कारोबारी ने तुरंत थाने पहुंचकर थाना प्रभारी नितेश शर्मा को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Exit mobile version