उत्‍तराखंड

जर्मनी में नौकरी करने का सपना हो सकता है पूरा, दून विवि में देनी होगी परीक्षा, पढ़ें पूरी खबर

Advertisement

अगर जर्मनी में सरकारी या प्राइवेट नौकरी करना चाहते हैं तो दून विश्वविद्यालय में गोएथे इंस्टीट्यूट की परीक्षा देनी होगी। पास होने पर जर्मनी में नौकरी करने का सपना पूरा हो सकता है। गोएथे इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय परीक्षा केंद्र के लिए दून विश्वविद्यालय का चयन किया गया है। इससे देहरादून और आसपास के क्षेत्रों के छात्रों को आसानी रहेगी।

गोएथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की ओर से भारत में जर्मन शिक्षण विभाग की अध्यक्ष पुनीत कौर, प्रोजेक्ट मैनेजर सोनाली सहगल ने दून विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सुरेखा डंगवाल, कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल और जर्मन भाषा विभाग के अध्यक्ष डॉ. विपुल गोस्वामी से मुलाकात की। इसके बाद इस फैसले पर मुहर लगाई गई है। प्रोफेसर सुरेखा ने बताया कि जर्मनी में नौकरी के लिए गोएथे इंस्टीट्यूट का सर्टिफिकेट जरूरी है।

अभी तक गोएथे इंस्टीट्यूट दिल्ली में यह परीक्षा होती थी। लेकिन, अब क्षेत्रीय स्तर पर दून विश्वविद्यालय में भी परीक्षा करवाई जा सकेगी। ऐसे में छात्रों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए आवेदन बहुत सीमित समय के लिए खुलते थे और मिनटों में सीटें फुल हो जाती थीं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। दून विश्वविद्यालय में जर्मन स्टडी का विभाग भी है, इसलिए यहां पर परीक्षा करवाई जा सकती है।

Exit mobile version