उत्‍तराखंड

बारिश से उफान पर आया नाला, तेज बहाव में आठ दुकानें और घर गिरे, लोगों में दहशत

Advertisement

देहरादून में देर रात भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया। वहीं, नाले भी उफान पर आ गए। शांति विहार व सपेरा बस्ती के बीच बहने वाले नाले में अत्यधिक वर्षा के कारण आए पानी के तेज बहाव से चार दुकानें व चार मकान ध्वस्त हो गए हैं।इसके साथ ही तिलक रोड पर स्मार्ट सिटी द्वारा बनवाए गए स्कूल की दीवार गिर गई। पुलिस ने राहत बचाव कार्य करते हुए समय रहते दुकान व मकान खाली करा लिए थे। जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। उधर, नाले का बहाव देख लोगों में दहशत का माहौल है।

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि बारिश के अलर्ट को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, शहर में कई जगह सड़कों पर हुए गड्ढों में बारिश से हो रहे जलभराव के चलते लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।मंगलवार को भी दोपहर के समय हुई मूसलाधार बारिश से कई जगह जलभराव हुआ। इस दौरान खासकर दोपहिया वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी झेलनी पड़ी।

साथ ही मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चम्पावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर के कई इलाकों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में बारिश का यलो अलर्ट है। हालांकि पूरे प्रदेश में बारिश का यलो अलर्ट है।

Exit mobile version