उत्‍तराखंड

17 मई को खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट

Advertisement

17 मई को केदारनाथ धाम के कपाट प्रातः 5 बजे खोले जायेगे।महाशिवरात्री के पवन अवसर पर ये घोषणा कर दी गयी थी। इसी के साथ चारो धाम खुलने की तिथि तय हो गयी है।

इसके तहत बद्रीनाथ धाम के कपाट 18 मई तथा गंगोत्री और यमनोत्री के कपट परंपरा के अनुसार 14 मई को अक्षय तृत्य के दिन खोले जायेगे।

परम्परा के अनुसार बाबा केदार के शीतकालीन स्थल रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में केदारनाथ धाम के रावल भीमाशंकर लिंग की उपस्थिति में वेदपाठियों ने पंचाग गणना के बाद धाम के कपट खोलने की तिथि निर्धारत की।

Exit mobile version