ताजा हलचल

बच्चों पर कोरोना का खतरा: बीते सात दिनों में नोएडा में 40 से अधिक बच्चे हुए संक्रमित

0

एक बार फिर से कोरोना के मामलों में तेजी आ रही है. दिल्ली समेत गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, गुरुग्राम आदि शहरों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसबार इसकी चपेट में बच्चे सबसे ज्यादा आ रहे हैं. गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ ने जानकारी दी है कि बीते सात दिनों में जिले में 44 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए हैं.

सीएमओ ने बताया कि 44 संक्रमित बच्चों में से 16 ऐसे हैं जो 18 साल से कम उम्र के हैं. बीस से अधिक बच्चों का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा है.

ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. स्कूल, सोसायटी, सेक्टर या किसी भी स्थान पर यदि किसी में लक्षण मिलते हैं तो उसकी सूचना 18004192211 पर दी जा सकती है.

हीं गुरुवार को जिले के सरकारी अस्पतालों में 1533 लोगों का टीकाकरण हुआ. इसमें 12 से 14 साल के 397 किशोरों को पहली व 20 को दूसरी डोज दी गई. साथ ही, 15 से 17 साल के 53 किशोरों को पहली व 176 को दूसरी डोज दी गई. 18 से 59 साल के 138 लोगों ने पहली व 503 ने दूसरी डोज ली. वहीं, निजी अस्पतालों में 21 जगह 18-59 आयु वर्ग के 1277 लोगों ने बूस्टर डोज लगवाई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version