ताजा हलचल

विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्य चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही यह अहम बाते

ओमिक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते संक्रमण के चलते अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर आज चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि ’80 साल से अधिक आयु के लोग, विकलांग व्यक्ति, और COVID प्रभावित लोग जो मतदान केंद्र पर नहीं आ पा रहे हैं, चुनाव आयोग उनके दरवाजे पर वोट के लिए पहुंचेगा.’

आयोग ने कहा कि ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने समय पर ही चुनाव कराने की मांग की की है. सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि सभी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर ही विधानसभा चुनाव कराए जाने चाहिए.’

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि ‘सभी पोलिंग बूथों पर मतदान संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. यूपी के 800 पोलिंग बूथ ऐसे होंगे जहां पर सभी कर्मचारी महिला ही होंगे. महिला सशक्तिकरण के लिहाज से चुनाव आयोग एक बड़ा कदम उठा रहा है.11 तरह के पहचान पत्रों के जरिए मतदाता मतदान कर सकेंगे.उत्तर प्रदेश का पूरा चुनाव ईवीएम वीवीपट के थ्रू ही होगा.यूपी में 1 लाख पोलिंग बूथों पर वेबकास्टिंग कराई जाएगी. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए आयोग प्रयास कर रहा है.’

Exit mobile version