इंटरनेट डाटा फ्री देने का दिया झांसा, लिंक ओपन करते ही खाते से उड़े 21 हजार रुपये

इंटरनेट डाटा मुफ्त देने का झांसा देकर एक युवक से 21 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी तहसील निवासी पुनीत के मोबाइल पर एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वह एक मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बोल रहा है।

उसने बताया कि कंपनी की तरफ से 5जी नेटवर्किंग की टेस्टिंग चल रही है इसलिए कंपनी की तरफ से चुनिंदा ग्राहकों को एक माह के लिए फ्री नेट की सुविधा दी जा रही है। इसके लिए उन्हें कपंनी की तरफ से दी गई कुछ औपचारिकता पूरी करनी होगी।

कंपनी का कर्मचारी बने व्यक्ति ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। उसने बताया कि लिंक को ओपन कर वह कंपनी की तरफ से दी गई औपचारिकता पूरी करनी होगी। जिसके बाद उन्हें कंपनी की तरफ से एक माह के लिए मुफ्त नेट डाटा उपलब्ध कराया जायेगा।

उसकी बातों में आकर युवक ने मोबाइल पर आये लिंक को ओपन कर दिया। लिंक को ओपन करते ही पुनीत के खाते से 21 हजार रुपये की रकम साफ हो गई। खाते से निकासी का मैसेज मोबाइल पर आने के बाद युवक को ठगी का पता चला। पीड़ित ने इस बावत पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है। पुलिस आरोपित का मोबाइल नंबर चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।

मुख्य समाचार

भारत की शान हैं ये 10 किले, आप भी देखें

भारत में हर राज्य के महलों और किलों का...

कैंची धाम: बिगड़ी तकदीर बनाने वाला हनुमान मंदिर

नैनीताल के कैंची धाम स्थित हनुमान मंदिर, आज किस्मत...

Topics

More

    पाकिस्तान के कुर्रम जिले में बड़ी आतंकी हमला, 39 लोगों की मौत

    इस्लामाबाद|…… गुरुवार को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के...

    Related Articles