बॉलीवुड के डिस्को किंग दिवंगत बप्पी लाहिड़ी की अस्थियां आज गंगा में प्रवाहित कर दी गयी है. पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बप्पी दा के बेटे बप्पा लाहिड़ी, पत्नी चित्रानी और बेटी रेमा लाहिड़ी ने प्रसिद्ध संगीत निर्देशक और गायक की अस्थियाें को कोलकाता के आउट्राम घाट पर निधन के 16 दिनों बाद विसर्जित किया है.
परिवार के सदस्यों ने सुसज्जित कार में दिवंगत गायक की अस्थियां घाट तक लाईं और पुजारी द्वारा ‘मंत्र’ (प्रार्थना) के जाप के बीच धार्मिक अनुष्ठान किया. इस दौरान परिवार की मदद के लिए राज्य की ओर से पश्चिम बंगाल के मंत्री सुजीत बोस भी मौजूद थे.
बताते चले कि गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का 15 फरवरी को निधन हो गया था. दिवंगत गायक ने जुहू स्थित क्रिटिकेयर हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली थी. जानकारी के मुताबिक बप्पी दा करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे.