क्रिकेट

बड़ी ख़बर: टेस्ट मैच में नंबर-1 बनी टीम इंडिया, तीनों फॉर्मेट में भारत के सिर सजा ताज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। बता दे कि ICC द्वारा बुधवार को जारी की गई ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में नंबर-1 बन गई है।

यह ऐतिहासिक इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया इस वक्त टी-20, वनडे और टेस्ट तीनों ही फॉर्मेट में रैंकिंग में नंबर-1 पायदान पर है।

हालांकि भारतीय क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी एक टीम एक ही वक्त पर तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 के पायदान पर हो और यह इतिहास भारतीय टीम ने रचा है।

बता दे कि कप्तान रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने यह इतिहास रचा है। इसी के साथ आईसीसी द्वारा हर बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की जाती है।

नागपुर टेस्ट खत्म होने के बाद यह पहला मौका था जब रैंकिंग अपडेट हुई है, यही वजह है कि टीम इंडिया को यहां बंपर फायदा हुआ है। अब टेस्ट में भारत के 115 रेटिंग्स प्वाइंट हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर पहुंच गया है और उसके 111 रेटिंग्स प्वाइंट हैं।

Exit mobile version