एक नज़र इधर भी

भारत-PAK बॉर्डर के पास घूम रहे तमिलनाडु के शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बैग में मिले मैप-दस्तावेज

Advertisement

गुजरात के कच्छ जिले में पुलिस ने भारत-पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाके में संदिग्ध तौर पर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। व्यक्ति के बैग से अन्य सामानों के अलावा हाथ से बनाया हुआ सीमावर्ती इलाके का एक मैप, पासपोर्ट और इंटरनेशनल एटीएम कार्ड बरामद किया गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। 

व्यक्ति की पहचान दिनेश लक्ष्मणन थेवर के तौर पर हुई है, जो तमिलनाडु के थेनी जिले का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस व्यक्ति के इरादों के बारे में जानने की कोशिश में लगी हुई है। राज्य पुलिस की खुफिया शाखा ने उसे मंगलवार की शाम को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की कुडा चौकी और रापर तालुका के लोद्रानी गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पकड़ा था। 

स्थानीय पुलिस को उसके बैग से कई सामान मिले, जिसमें हाथ से बना हुआ एक मैप, पेचकस, स्पैनर, कटिंग प्लायर, कैची, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड और इंटरनेशनल डेबिट कार्ड भी शामिल था।

पुलिस को बैग में खाने का सामान, मुंबई से सुरेंद्रनगर तक की एक ट्रेन का टिकट और दस हजार रुपये नकद भी मिला। स्थानीय पुलिस के सवालों का संतोषजनक उत्तर न दे पाने के कारण व्यक्ति को पूछताछ के लिए दूसरे स्थान पर ले जाया गया है। 

Exit mobile version