तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त के फौरन बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है. सूत्रों के अनुसार, सेना के इस हेलिकॉप्टर पर कुल 14 लोग सवार थे. अब 11 लोगों के शव बरामद किए गए हैं.
सीडीएस जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर में ये लोग सवार थे–
- जनरल बिपिन रावत
- मधुलिका रावत
- ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर
- ले. क. हरजिंदर सिंह
- नायक गुरसेवक सिंह
- नायक. जितेंद्र कुमार
- लांस नायक विवेक कुमार
- लांंस नायक बी. साई तेजा
- हवलदार सतपाल
बुरी तरह जल गए हैं शव-
हेलिकॉप्टर सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन जा रहा था. मौके पर डॉक्टर्स, सेना के अफसर और कोबरा कमांडो की टीम मौजूद है. जो शव बरामद किए गए हैं, उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है, क्योंकि ये बुरी तरह जल गए हैं. कुछ और शव पहाड़ी से नीचे नजर आ रहे हैं। हादसे के जो विजुअल सामने आए हैं, उनमें हेलिकॉप्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है और उसमें आग लगी हुई है.