उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान वाले बयान पर बवाल मच गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बयान दिया था कि जिस घर तिरंगा नहीं उसका विश्वास नहीं कर सकते. इसके विरोध में अधिवक्ता देवेन्द्र राणा की ओर से देहरादून के राजपुर रोड स्थित धारा चौकी में तहरीर दी गई है.
दरअसल हाल ही में अपने हल्द्वानी दौरे पर महेंद्र भट्ट ने एक अजीब बयान दिया था. महेंद्र भट्ट ने कहा था कि जिस घर पर तिरंगा नहीं होगा उस घर पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. महेंद्र भट्ट ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा था कि ऐसे घरों के फोटोज खींच कर उन्हें भेजें.
अब भट्ट के जिस घर तिरंगा नहीं उसका विश्वास नहीं कर सकते के बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. तिरंगा पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान को लेकर सियासत गरमा गई है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने उन पर निशाना साधा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस तिरंगा अभियान को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े कर रही है. जबकि हम कांग्रेस की तिरंगा यात्रा का सम्मान करते हैं. उनके घरों पर भी तिरंगा दिखना चाहिए.