भारतीय क्रिकेटर एम. एस. धोनी और विराट कोहली की बेटियों वामिका कोहली और जीवा धोनी के खिलाफ सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स द्वारा अभद्र टिप्पणियां की गई थी।
हालांकि जिस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए दिल्ली पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।
बता दे कि स्वाती मालीवाल ने भी ट्वीट कर लिखा, “देश के 2 बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं।
2 साल व 7 साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे? इस मामले पर पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।” साथ ही पुलिस को सुनिश्चित करना चाहिए कि ऐसा करने कि दोबारा किसी की हिम्मत न हो!