Suzuki ने लॉन्च की नए अवतार की WagonR Smile

जापान की मशहूर वाहन निर्माता कंपनी Suzuki ने मिनी-वैन की तरह डिज़ाइन वाले WagonR Smile को लॉन्च कर दिया है. एमपीवी लुक और डिज़ाइन के साथ स्लाइडिंग डोर वाली इस कार को फिलहाल जापानी बाजार में हीलॉन्च किया गया है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 1.29 मिलियन येन (तकरीबन 8.30 लाख रुपये) तय की है. सुजुकी कंपनी प्रतिवर्ष इस चार की 60,000 यूनिट्स की बिक्री करेगी, यानी कि हर महीने 5,000 कारों की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है. बॉक्सी लुक वाले इस कार के फ्रंट में रेडिएटर ग्रिल को क्रोम से सजाते हुए राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं. 

साइड प्रोफाइल पर गौर करें तो इसमें स्लाइडिंग डोर्स देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं, इस कार की उंचाई भी रेगुलर WagonR मॉडल की तुलना में तकरीबन 45mm ज्यादा है. पीछे की तरफ वर्टिकल शेप में टेललैंप के साथ डुअल टोन पेंट स्कीम भी ऑफर किया जा रहा है.

मशहूर कंपनी Suzuki ने कार के इंटीरियर को भी बेहद ही ख़ास बनाया है. इसमें डैशबोर्ड से लगा हुआ गियरनॉब दिया गया है. इसके अलावा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, मांउटेड स्टीयरिंग व्हील के साथ केबिन को डुअल टोन थीम से सजाया गया है.

मुख्य समाचार

1984 सिख विरोधी दंगा: कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को उम्र कैद

साल 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक...

Topics

More

    Related Articles