माउंट माउनगनुई में चल रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।
बता दे कि इस मैच में दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज भारत के सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों में 111 रन की नाबाद पारी खेली।
यह उनका टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक है। इससे पहले सूर्यकुमार ने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ 55 गेंदों में 117 रन की पारी खेली थी।
उस मैच में उन्होंने 48 गेंदों में शतक लगाया था, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सूर्या ने 49 गेंदों में शतक पूरा किया।
बता दे कि सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 217.65 का रहा। सूर्यकुमार एक कैलेंडर ईयर में टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले 2018 में रोहित शर्मा ने ऐसा किया था। हालांकि रोहित के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है।
वहीं, चेक रिपब्लिक के एस दवीजी, ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो ने तीन-तीन शतक लगाए हैं। वहीं, 15 बल्लेबाजों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक लगाए हैं।
सूर्यकुमार द्वारा बनाए 111 रन किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा टी20 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। यह भारत के लिए टी20 में चौथी सर्वश्रेष्ठ पारी है।