बेटे रियो के पहले बर्थडे पर सुरेश रैना ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, लिखा खास मैसेज

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना अपने बेटे रियो का आज पहला जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर रैना ने सोशल मीडिया पर दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है। रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर रियो और वाइफ प्रियंका के साथ एक बेहद क्यूट फोटो शेयर की है।

इसके साथ ही रैना ने बेटे रियो के लिए खास मैसेज भी लिखा है। रैना इन दिनों आईपीएल 2021 की तैयारियों में जुटे हुए हैं और वह इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की तरह से ही खेलते हुए नजर आएंगे।

सुरेश रैना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमने तुम्हारा नाम ‘रियो’ रखा जिसका मतलब होता है नदी, जो नेचर की ताकत का प्रतीक होती है। आज से ठीक एक साल पहले जब दुनिया ठहर गई थी, तुम हमारी लाइफ में आए और इसको आशा, उत्साह और खुशियों से निखारा।

काश तुम नदी की तरह असीम रूप से बहते रहो और जादू, उत्साह और एडवेंचर फैलाते रहो। तुमको  जीवन  में खूब खुशियों, हेल्थ और आशीष मिले और तुम्हारे चारों तरफ प्यार फैला रहे ऐसी हम कामना करते हैं।’

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    Related Articles