ताजा हलचल

दिल्ली में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र को कहा- अगले दो दिन में हालत ठीक न होने पर लगा दें लॉकडाउन

Advertisement

दिल्ली-NCR में लगातार खराब होती हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जरूरत लगे तो दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का कदम उठाएं. चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा ने कहा कि “दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब स्तर पर है. हमारा किसी सरकार से लेना देना नहीं है. प्रदूषण कैसे नियंत्रित होगा ये बताएं. हमें घरों में भी मास्क पहनना होगा. छोटे बच्चों को इस हालत में स्कूल जाना पड़ रहा है. प्रदूषण से उनके फेफड़े खराब हो सकते हैं. इसके बारे में भी दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए. यह केंद्र का अधिकार नहीं, दिल्ली सरकार का अधिकार है.”

उन्होंने कहा, “हमें बताएं कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को 500 से कम करके कम से कम 200 पर कैसे लाया जा सकता है. कुछ तत्काल कार्रवाई करें. क्या आप दो दिनों के लॉकडाउन या कुछ और उपाय के बारे में सोच सकते हैं. लोग कैसे जी सकते हैं?”

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.

Exit mobile version