दिल्ली-NCR में लगातार खराब होती हवा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि अगर जरूरत लगे तो दो दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का कदम उठाएं. चीफ जस्टिस (CJI) एनवी रमणा ने कहा कि “दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही खराब स्तर पर है. हमारा किसी सरकार से लेना देना नहीं है. प्रदूषण कैसे नियंत्रित होगा ये बताएं. हमें घरों में भी मास्क पहनना होगा. छोटे बच्चों को इस हालत में स्कूल जाना पड़ रहा है. प्रदूषण से उनके फेफड़े खराब हो सकते हैं. इसके बारे में भी दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए. यह केंद्र का अधिकार नहीं, दिल्ली सरकार का अधिकार है.”
Plea on Delhi air pollution in SC | Chief Justice of India NV Ramana tells the Centre that air pollution is a serious situation. He says we have to wear masks at home also.
— ANI (@ANI) November 13, 2021
Supreme Court asks Centre what steps it has taken to tackle air pollution. pic.twitter.com/WTIrvKW2tK
उन्होंने कहा, “हमें बताएं कि वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को 500 से कम करके कम से कम 200 पर कैसे लाया जा सकता है. कुछ तत्काल कार्रवाई करें. क्या आप दो दिनों के लॉकडाउन या कुछ और उपाय के बारे में सोच सकते हैं. लोग कैसे जी सकते हैं?”
Plea on air pollution | Supreme Court to Centre- Tell us how we can reduce AQI from 500 at least by 200 points. Take some urgent measures. Can you think of two days lockdown or something? How can people live? pic.twitter.com/XfcVK9aLrD
— ANI (@ANI) November 13, 2021
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में मामले की अगली सुनवाई सोमवार को होगी.