IPL 2022 के शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्ते रह गए हैं. मुकाबला शुरू होने पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद के विकेट गिरने लगे हैं. शुरुआत में ही ऑरेंज आर्मी के नाम से जानी जाने वाली फ्रेंचाइजी के असिस्टेंट कोच साइमन कैटिच ने इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि कैटिच ने अपने इस्तीफा देने का फैसला IPL 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन के बाद किया. कैटिच के इस्तीफे की वजह ये माना जा रहा है कि वो IPL ऑक्शन में फ्रेंचाइजी की नीतियों से खुश नहीं थे, जिस वजह से अपने पद को छोड़ने का फैसला किया.
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम दो बार की आईपीएल चैंपियन तो रही है. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा था.
आईपीएल-2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
वाशिंगटन सुंदर- 8.75 करोड़ रुपये निकोलस पूरन- 10.75 करोड़ रुपये टी. नटराजन- 3.6 करोड़ रुपये भुवनेश्वर कुमार-4.20 करोड़ रुपये प्रियम गर्ग- 20 लाख रुपये राहुल त्रिपाठी- 8.50 करोड़ रुपये अभिषेक शर्मा- 6.5 करोड़ रुपये कार्तिक त्यागी-4 करोड़ रुपये श्रेयस गोपाल-75 लाख रुपये जगदीश सुचित- 20 लाख रुपये एडन मार्करम- 2.60 करोड़ रुपये मार्को यानसन- 4.20 करोड़ रुपये रोमारियो शेफर्ड- 7.75 करोड़ रुपये सीन एबॉट- 2.40 करोड़ रुपये आर. समर्थ- 20 लाख रुपये सौरभ दुबे- 20 लाख रुपये शशांक सिंह- 20 लाख रुपये विष्णु विनोद- 50 लाख रुपये ग्लेन फिलिप्स- 1.5 करोड़ रुपये फजलहक़ फारूखी- 50 लाख रुपये