उत्तराखंड में भीषण गर्मी के बीच स्कूल के बच्चों के लिए एक राहतभरी खबर सामने आई है. उत्तराखंड में महानिदेशक-विद्यालय शिक्षा बंशीधर तिवारी ने कहा है कि राज्य के सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में एक जून से छह जुलाई तक गर्मी की छुट्टी रहेगी. उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी है. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में सभी प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालयों में 1 जून से 6 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा.
Uttarakhand | In the academic session 2022-23, summer vacation in all primary/secondary schools will be from June 1 to July 6: Banshidhar Tiwari, Director General-School Education
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 19, 2022
हर साल गर्मियों की छुट्टियां अमूमन मई से पड़ती हैं. लेकिन इस बार अवकाश एक जून से घोषित किया गया है. हालांकि इसके पीछे कारण स्पष्ट करते हुए आदेश में कहा गया है कि सभी विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के तहत 31 मई को कक्षा छह से 12 तक के छात्र-छात्राओं की ओर से तंबाकू निषेध संबंधी शपथ ली जानी है। इसलिए ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 जून से छह जुलाई तक रहेगा.