सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी से किया दुष्कर्म; मां ने उठाई आवाज तो की घिनौनी हरकत

देहरादून के सेलाकुई थाना क्षेत्र में एक सौतेले पिता ने रिश्तों की मर्यादा तार-तार कर डाली। बता दे कि यहां पुलिस ने नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म, गाली गलौच, जान से मारने की धमकी व पोक्सो एक्ट के आरोपित सौतेले पिता को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

बताया जा रहा है कि आरोपित मूल रूप से सहारनपुर जिले का रहने वाला है। जो सेलाकुई में किराए पर रहता है। सेलाकुई थाने में महिला ने दी तहरीर में कहा कि सौतेला पिता नाबालिग पुत्री के साथ जुलाई से लगातार गलत काम करता आ रहा है। विरोध करने पर गाली गलौच करता है और जान से मारने की धमकी देता है।
हालांकि नाबालिग की मां ने तहरीर में कहा कि पहले तो उसने डर और समाज के कारण कोई शिकायत नहीं की। उसके पति ने भी माफी मांगी और कहा था कि वह अब लड़की के साथ कुछ गलत काम नहीं करेगा, लेकिन उसके बाद भी उसका पति नशा करके आता है और नाबालिग पुत्री के साथ दुष्‍कर्म करता है।

इसी के साथ महिला ने कहा कि जब उसने अपनी पति को समझाना चाहा तो उसका पति उसके साथ व उसके बच्चों के साथ गाली गलौच कर मारपीट पर उतारु हो जाता है। साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता है। जिस कारण वह अपने पति की हरकतों से परेशान है। उसका पति कभी भी किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    26/11 हमले के साजिशकर्ता ताहव्वर राणा दिल्ली पहुंचे, 16 साल बाद भारत की बड़ी जीत

    26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख साजिशकर्ता ताहव्वर राणा...

    Related Articles