छात्रों को लू से बचाने को सुबह जल्दी शुरू करें क्लास: दिल्ली सरकार ने स्कूलों को दिया आदेश

आजकल भीषण गर्मी की वजह से हर कोई परेशान है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने स्कूली छात्रों को भीषण गर्मी और लू से बचाने को लेकर शिक्षा निदेशालय ने सर्कुलर जारी किया है. जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि छात्रों को गर्मी के प्रभाव से बचाने के लिए निजी और सरकारी स्कूलों को सावधानियां बरतने और उपाय अपनाने को लेकर सलाह दी गई है.

निदेशालय की ओर से कहा गया है कि स्कूलों को सुबह जल्दी शुरू और दोपहर से पहले खत्म कर लिया जाए. सुबह सात बजे से स्कूल को शुरू कर सकते हैं. स्कूल के प्रतिदिन के घंटों को कम करें. स्कूल परिसर में प्रार्थना सभा ढके हिस्से में आयोजित हो. खेल और दूसरी बाहरी गतिविधियां को सुबह जल्दी पूरा किया जाए, जिससे बच्चे सूर्य के प्रकाश के संपर्क में सीधे न आएं. स्कूल बस और वैन में ज्यादा भीड़ नहीं होनी चाहिए. सीट की क्षमता से अधिक छात्रों का न बिठाएं. उसमें पीने के पानी और प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था हो.

वहीं, छात्रों को भी सलाह दी गई है कि वह अपने साथ पानी की बोतल, टोपी और छाता जरूर लेकर चलें. स्कूल में पानी की पर्याप्त व्यवस्था हो. ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए वाटर कूलर का इस्तेमाल करें. कक्षा की अवधि के दौरान शिक्षक छात्रों को पानी पीने के लिए याद दिलाते रहें.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड में जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता: सीएम धामी

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि उत्तराखंड...

दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

Topics

More

    दिल्ली: एजजी वी के सक्सेना ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र, किया ये आग्रह

    दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने मुख्यमंत्री आतिशी...

    Ind Vs Aus: वर्षा बाधित तीसरा टेस्ट ड्रा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर

    ब्रिसबेन|... भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्षा बाधित तीसरा...

    Related Articles