उत्‍तराखंड

उत्तराखंड में जल्द ही लाई जाएगी खेल नीति: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी

0

उत्तराखंड राज्य में खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने की दिशा में केंद्रीय संसदीय कार्य, कोयला एवं खान मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने कहा है कि “प्रदेश में जल्द ही खेल नीति लाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी की जा रही हैं.” इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने डोईवाला के उदीयमान खिलाड़ी विनय उपाध्याय, सतीश कुमार, शहजाद सलमानी, सुखविंदर सिंह, सत्येंद्र चौधरी आदि को सम्मानित किया.

वहीं उत्तराखंड प्रवास पर आए जोशी देहरादून स्थित प्रदेश पार्टी कार्यालय में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे. सलमान खुर्शीद की अयोध्या विवाद पर लिखी किताब में हिंदुत्व की तुलना खुंखार आतंकी संगठनों बोको हराम और इस्लामक स्टेट से करने पर छिड़े विवाद को लेकर पूछे गए प्रश्न पर जोशी ने कहा कि “मैं राहुल, प्रियंका, सोनिया से पूछना चाहता हूं. आप मंदिरों में जाकर गौत्र का उच्चारण करके खुद को हिंदू बोलते हैं.

हिंदू आचरण का दिखावा करते हैं. यह उपदेश देने की कोशिश करते हैं कि हम भी हिंदू हैं. क्या सलमान खुर्शीद के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं, जिन्होंने हिंदू भावना और हिंदुत्व का अपमान किया. उन्होंने कहा कि हिंदुत्व केवल धर्म या जाति नहीं, यह जीवन का तरीका है. महात्मा गांधी से लेकर उनकी पार्टी के बहुत से लोग इसे हिंदुस्तानी बोलते थे. पूछा कि क्या हिंदुस्तान का अपमान करने वाले सलमान पर एक्शन लेने वाले हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुओं को खिलाफ है, यह इतिहास में सिद्ध हो चुका है.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version