एक नज़र इधर भी

विशेष: वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे आज, जाने इसका इतिहास और महत्व

0

हर साल आज का दिन यानि 25 सितंबर वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है. फार्मासिस्ट या जिसे हम आमतौर पर केमिस्ट या ड्रगिस्ट कहते हैं, ये दिन खासतौर पर उनके मान और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य फार्मेसी से जुड़े लोगों के सराहनीय कार्यों के प्रति सम्मान और आभार प्रकट करना है. साथ ही फार्मेसी क्षेत्र को बढ़ावा देना और प्रोत्साहित करना भी है. बता दें कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2021 की थीम “फार्मेसी: ऑलवेज ट्रस्टेड फॉर योर हेल्थ” है.

वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे का इतिहास

इतिहासकारों के मुताबिक इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुरुआत की थी. इसी दिन 1912 में नीदरलैंड में FIP की स्थापना की गई थी. FIP फार्मासिस्टों और दवा वैज्ञानिकों के राष्ट्रीय संघों का वैश्विक संघ है.

इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) ने साल 2009 में तुर्की के इस्तांबुल में FIP World Congress of Pharmacy and Pharmaceutical Sciences की मीटिंग में विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने के लिए वोट किया था. उस साल से विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने की शुरुआत हुई। इंटरनेशनल फार्मास्यूटिकल फेडरेशन ने फार्मेसी क्षेत्र को बढ़ावा और प्रोत्साहित करने के लिए हर साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने की पहल की थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version