करियर

विशेष: मार्च में होगी आरबीआई असिस्टेंट पदों की परीक्षा, यहाँ जाने एग्जाम पैटर्न और सिलेबस

0

भारतीय रिजर्व बैंक, (RBI) ने असिस्टेंट पदों के लिए 1000 पदों पर वैकेंसी निकाली थी. जिसका आवेदन फॉर्म रिजर्व बैंक की वेबसाइट rbi.org.in पर 17 फरवरी 2022 को जारी किया गया था. इस पदों के योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन 8 मार्च तक कर सकते हैं.

बता दें कि पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट शामिल होंगी. आरबीआई की परीक्षा तीन चरण में होगी, प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा एवं लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट.

भारतीय रिजर्व बैंक, (RBI) में असिस्टेंट पदों की प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में 26, 27 मार्च 2022 को आयोजित की जाएगी. वहीं मेन्स परीक्षा मई में होगी. प्री और मेन्स परीक्षा पास होने वाले उम्मीदवार लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट में शामिल होने के पात्र होंगे.

आरबीआई असिस्टेंट परीक्षा पैटर्न

RBI में असिस्टेंट पदों की भर्ती के लिए 3 चरणों में परीक्षा आयोजित की जाएगी. पहले चरण में प्री परीक्षा होगी जिसमें कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. जिसमें अंग्रेजी से 30, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 एवं रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न होंगे. हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित है. प्रारंभिक परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा.

मुख्य परीक्षा 200 अंकों की होगी. जिसमें reasoning,अंग्रेजी, numerical ability, जनरल अवेयरनेस और कंप्यूटर से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न 1 अंक के होंगे. जिसके लिए उम्मीदवारों को 135 मिनट दिए जाएंगे. वही लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (language proficiency test) के अंतर्गत उम्मीदवारों के संबंधित राज्य की भाषा का टेस्ट लिया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version