साउथ के थलाइवा और ‘भगवान’ रजनीकांत को मिला दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड

साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को आज दिल्ली में आयोजित नेशनल फिल्म अवॉर्ड के फंक्शन में उपराष्ट्रपति वेकैया नायडू द्वारा 51वें दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. रजनीकांत को ये पुरस्कार देने का ऐलान अप्रैल में ही हो गया था. इसको लेकर पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी.

रजनीकांत ने अपना ये अवॉर्ड प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर्स, फिल्म फर्टिनिटी और फैंस को डेडिकेट किया है.

रजनीकांत के साथ इस फंक्शन में उनके दामाद धनुष और बेटी ऐश्वर्या भी शामिल हुए हैं. धनुष को भी उनकी फिल्म असुरन के लिए बेस्ट एक्टर नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला.

दादा साहेब अवॉर्ड से सम्मानित होने के बाद रजनीकांत ने अपनी बस कंडक्टर से एक बेहतरीन एक्टर बनने तक की जर्नी को याद किया. और अपने पुराने दोस्तों को शुक्रिया जिन्होंने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री ज्वाइन करने के लिए कहा था.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles