क्रिकेट

साउथ अफ्रीका के दिग्ग्ज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Advertisement

क्रिकेट की दुनिया में बल्लेबाजों के दिल में खौफ पैदा करने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. साउथ अफ्रीका के एक और अनुभवी क्रिकेटर ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया. पिछले काफी समय से डेल स्टेन अपनी फिटनेस से जूझ रहे थे. लगातार चोट से जूझने की वजह से डेल स्टेन ने आखिरकार क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कर लिया.

टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के बाद इस दिग्गज गेंदबाज ने टी20 में वापसी की थी लेकिन चोट की वजह से वह लंबे वक्त तक टीम में बने नहीं रह पाए.

21 फरवरी 2020 में स्टेन, आस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे थे. आइसीसी वनडे विश्व कप 2019 से ठीक पहले चोटिल होने की वजह से उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था. इसके बाद ही उन्होंने टेस्ट और वनडे से संन्यास की घोषणा कर दी थी.

Exit mobile version