ताजा हलचल

‘माफ करें, मुझे कुछ नहीं कहना’- आर्यन की क्लीन चिट पर बोले समीर वानखेड़े

Advertisement

शुक्रवार को आर्यन खान ड्रग्स क्रूज मामले में बड़ा फैसला सामने आया है. बता दें कि मामले की जांच कर रही नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी है.

उधर, खान के क्लीन चिट मिलने के बाद वानखेड़े सवालों से बचते हुए नजर आए. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, ‘माफ करें, मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है. मैं एनसीबी में नहीं हूं, जाकर एनसीबी के अधिकारियों से बात करें.’

शुक्रवार को एनसीबी ने क्रूज पर ड्रग्स मामले में 6 हजार पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया और आर्यन खान को क्लीन चिट दे दी. खान उन 23 लोगों में शामिल थे, जिन्हें बीते साल अक्टूबर में कॉर्डीलिया क्रूज शिप पर रेड के दौरान गिरफ्तार किया गया था.

Exit mobile version