ताजा हलचल

एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम करेंगे सोनू सूद, साझा किया गुडवर्कर ऐप का लिंक

अभिनेता सोनू सूद
Advertisement

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम करने जा रहे हैं। सोनू सूद ने देश भर में ही नहीं बल्कि विदेशों में फंसे लोगों को भी अपने घर तक पहुंचने में उनकी काफी मदद की। अब सोनू सूद देश के लाखों लोगों के लिए नौकरी का भी इंतजाम कर रहे हैं।

सोनू सूद ऐसे ही लोगों के लिए रोजगार का ऐप लेकर हाजिर हुए हैं। सोनू ने यह खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोनू सूद ने नई नौकरी के अवसर लिखते हुए अपना यह महत्वाकांक्षी प्लान लोगों से ट्िवटर पर शेयर किया है।

सोनू सूद ने इस ट्वीट में बताया है कि उन्होंने एक लाख लोगों के लिए नौकरी का इंतजाम किया है। साथ ही इस ट्वीट में उन्होंने यह भी बताया है कि अपने इस काम के जरिए वह अगले 5 साल के अंदर करीब 10 करोड़ लोगों की जिंदगी बदलने की प्लानिंग कर रहे हैं।

सोनू सूद ने लिखा, “नया साल, नई उम्मीदें, नई नौकरी के अवसर…. और उन अवसरों को आपके करीब लाते, नए हम। प्रवासी रोज़गार अब है गुडवर्कर। आज ही गुडवर्कर ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करें और बेहतर कल की उम्मीद करें…।”

Exit mobile version