समाजसेवी अन्ना हजारेकी गुरुवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी जिसके बाद उन्हें पुणे के रूबी अस्पतालमें भर्ती कराया गया. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.
रूबी हॉल क्लिनिक के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अवधूत बोदामवाद ने एक बयान में बताया कि “84 वर्षीय सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे को पिछले दो तीन दिन से सीने में दर्द की शिकायत थी. डॉक्टर उन पर निगरानी रखे हुए हैं. विशेषज्ञों की एक टीम ने उनकी अच्छी तरह से जांच की है. उनकी ईसीजी की गई जो मामूली रूप से गड़बड़ थी जिसके बाद दो डॉक्टरों पीके ग्रांट और सीएन माखले ने उनकी एंजियोग्राफी की.”
रूबी हॉल क्लिनिकल के प्रबंधक न्यासी एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ ग्रांट ने बताया कि एंजियोग्राम में उनकी कोरोनरी धमनी में मामूली रूकावट का पता चला जिसके बाद उसे सफलतापूर्वक दूर कर दिया गया और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा.फिलहाल उनकी स्तिथि स्थिर हैं और दो-तीन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
Anna Hazare was admitted to Ruby Hospital in Pune following chest pain. He has been kept under observation and stable: Dr Avdhut Bodamwad, Medical Superintendent, Ruby Hall Clinic
— ANI (@ANI) November 25, 2021
(File photo) pic.twitter.com/3yGt4t6UsV