अब तक 35 लाख से अधिक श्रद्धालु गंगा जल लेकर रवाना, हरिद्वार में 10 से 17 जुलाई तक स्‍कूल बंद

श्रावण कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को पंद्रह लाख बीस हजार श्रद्धालुओं ने गंगा जल भरा। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 35 लाख 30 हजार से अधिक कांवड़ यात्री हरिद्वार से गंगा जल लेकर अपने गंतव्य को रवाना हो चुके हैं। शुक्रवार को गोताखोरों ने सात कांवड़ यात्रियों को डूबने से बचाया।

जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कांवड़ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देजनर 10 से 17 जुलाई सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के कक्षा एक से 12 तक के विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी और मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है।

बताया कि सीबीएसई से संबद्ध जिन विद्यालयों में कंपार्टमेंट परीक्षा होनी है उन्हें यथावत संचालित की जाएंगी। सभी शैक्षणिक और मिनिस्टीरियल कार्मिक समयानुसार अपने विद्यालय में बने रहेंगे। धर्मनगरी में चार जुलाई से विधिवत कांवड़ यात्रा शुरू हुई। उत्तरोत्तर कांवड़ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है।

चारो ओर बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। एक से बढ़कर एक आकर्षक कांवड़ लेकर शिवभक्त डग भर रहे हैं। जगह-जगह स्थानीय लोग , पुलिस प्रशासन के अधिकारी और जनप्रतनिधिगण पुष्पवर्षा कर कांवड़ यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं। कदम-कदम पर धर्म अध्यात्म की गंगा बह रही है।

मुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल: बर्खास्त शिक्षकों का भूख हड़ताल और विरोध मार्च

कोलकाता, 11 अप्रैल 2025: पश्चिम बंगाल में 2016 की...

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सुरक्षा...

विज्ञापन

Topics

More

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक आतंकी ढेर

    जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू क्षेत्र में सुरक्षा...

    Related Articles