उत्तराखंड में मौसम के एक बार फिर से करवट बदलने से लोगों की मुश्किलें भी बढ़ गईं हैं. भारी बारिश और बर्फबारी जारी रहने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. राज्य में भारी बर्फबारी के कारण दो सौ से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है और चार राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 53 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसके कारण जगह-जगह यात्री फंसे हैं. लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं राज्य के कई इलाकों में पानी के जमने के कारण पीने के पानी की किल्लत हो रही है.
राज्य में लगातार पिछले चार दिनों से बारिश हो रही है और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. राज्य के मंसूरी समेत ऊंचे स्थानों में लगातार बर्फबारी जारी है. जिसके कारण ठंड बढ़ गई है. वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
मौसम विभाग ने कहा है कि मंगलवार को भी राज्य के मैदानी इलाकों में बारिश हो सकती है और इसके साथ ही ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी.