उत्‍तराखंड

रुद्रपुर में सिलिंडर फटने से घर में लगी भीषण आग, बुझाने के दौरान छह लोग झुलसे

साभार अमर उजाला

उत्तराखंड के रुद्रपुर में मंगलवार को सिलिंडर फटने से एक घर में आग लग गई। बता दे कि आग लगने से पूरा घर मलबे में तब्दील हो गया।
इसी के साथ आग बुझाने पहुंचे छह लोग बुरी तरह झुलस गए। हालांकि बताया जा रहा है कि क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में मकान स्वामी वीरपाल उस समय अपने काम पर गया हुआ था। जबकि उसकी पत्नी सिडकुल में ड्यूटी करने गई थी।

वहीं तीन बच्चे स्कूल गए हुए थे। सुबह करीब नौ बजे बंद घर में लोगों ने धुंआ निकलता देखा तो अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि पड़ोसियों ने बाल्टी में पानी लेकर बुझाने का प्रयास किया। लेकिन तब तक आग सिलिंडर में पहुंच गई और जोरदार धमाका हो गया।

इसी के साथ धमाका होने से वहां पानी डाल रहे छह लोग झुलस गए। जिनका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया लेकिन घर संकरी गली होने से उन्हें भी मुसीबत का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version