उत्‍तराखंड

सिंगर पवनदीप राजन ने बिखेरा अपनी आवाज का जादू, सुनने को उमड़ी फैंस की भीड़, तस्वीरें

Advertisement

मशहूर गायक व इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन ने बृहस्पतिवार की शाम दून में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। बता दे पवनदीप ने आने वाला कल जाने वाला है… शायद कभी ये कह सकूं मैं तुमको…जैसे सुपरहिट गीत गाने शुरू किए तो दर्शक झूम उठे। इस दौरान दर्शक बेडू पाको बारों मासा… जैसे कई पहाड़ी गानों पर भी खूब नाचे।

सूचना विभाग और एमडीडीए के संयुक्त तत्वाधान में बन्नू ग्राउंड, रेसकोर्स देहरादून में पांच दिवसीय ‘नौ वर्ष उत्कर्ष के’ विकास, संस्कृति का महोत्सव, देश के असीम विकास यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

बृहस्पतिवार को कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक दुर्गेश लाल कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चारधाम यात्रा का सुरक्षित संचालन किया जा रहा है।

कार्यक्रम में 50 से अधिक स्टॉल के माध्यम से ग्रामीण उत्तराखंड के खानपान के साथ ही मोटे अनाज से बने उत्पादों को भी दर्शाया गया। इसके साथ ही केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी भी लगाई गई।

Exit mobile version