किसान आंदोलन को लेकर जब से पॉप सिंगर रिहाना ने ट्वीट किया है, पूरी दुनिया की नजर भारत में चल रहे इस आंदोलन पर जा टिकी है. आलम ये हो गया है कि जिसका इस आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है, वो सब भी इस पर कमेंट कर रहे हैं. इस लिस्ट में मिया खलीफा से लेकर एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग का नाम आ रहा है. अब अक्षय कुमार ने उन तमाम सेलेब्स को आईना दिखाने की कोशिश की है.
किसान आंदोलन पर बयानबाजी से बिफरे अक्षय कुमार
एक्टर ने विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान का समर्थन करते हुए कहा है- किसान हमारे देश का एक अहम हिस्सा है. उनकी परेशानियों का हर संभाव समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है. इस प्रयास का समर्थन करना चाहिए. जो भी दूरियां पैदा करने की कोशिश कर रहा है, उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए. #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda. अब अक्षय कुमार ने जिन हैशटैग का इस्तेमाल किया है उन्हें देख ये साफ समझा जा सकता है कि वे भी इस तरह की बयानबाजी से खफा हैं.
उन्होंने विदेश मंत्रालय के उस बयान का खुलकर समर्थन किया है जिसमें कहा गया है कि भारत किसी भी हालत में बाहरी लोगों को अपना एंजेडा नहीं चलाने देगा. वहीं मंत्रालय की तरफ से उन सेलेब्स को कड़ा संदेश दिया गया है जो लगातार इस संवेदशनशील मुद्दे पर बयानबाजी कर रहे हैं.
एक्टर का ये ट्वीट वायरल हो चुका है और उनके तमाम फैन्स उनके साथ खड़े दिख रहे हैं. अब क्योंकि एक्टर कम ही बार इतने संवेदशनशील मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं, ऐसे में इस बार जब उन्होंने खुलकर अपने विचार रखे हैं,तो सोशल मीडिया पर नई डिबेट जन्म ले लिया है. कोई अक्षय के विचारों से सहमत नजर आ रहा है तो कोई इसके खिलाफ भी बोल रहा है.