नए साल के मौके पर सेलेब्स का फैन्स को सरप्राइज करने का सिलसिला जा रही है. डायरेक्टर अली अब्बास जफर की शादी के बाद अब कहा जा रहा है कि सिंगर गुरु रंधावा ने भी सगाई रचा ली है.
अब ये अटकलें इसलिए चल पड़ी हैं क्योंकि रंधावा की एक ऐसी तस्वीर वायरल है जिसमें वे किसी मिस्ट्री गर्ल संग खूब खुश नजर आ रहे हैं. फोटो में लड़की का चेहरा तो नहीं दिख रहा लेकिन रंधावा के हाव-भाव अलग ही कहानी बयां कर रहे हैं.
वैसे सिर्फ तस्वीर की वजह से गुरु रंधावा को लेकर ये नहीं कहा जा रहा है, बल्कि इस फोटो के साथ उन्होंने एक रोमांटिक कैप्शन भी दिया है. वे लिखते हैं- नया साल, नई शुरुआत.
अब गुरु का इतना लिखना फैन्स को काफी खुश कर रहा है. इससे पहले सिंगर की तरफ से ऐसे कैप्शन देखने को नहीं मिलते थे. लेकिन अचानक से उनका यूं लिखना और मिस्ट्री गर्ल संग फोटो शेयर करना, सभी को बेसब्र कर रहा है.
सोशल मीडिया पर जब से ये फोटो वायरल हुई है, कई फैन्स अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. कोई इसे रब ने बना दी जोड़ी बता रहा है तो कोई सिंगर को बधाई दे रहा है.