भारत में पिछले 26 दिसंबर से देश में रोजाना 10,000 मामले सामने आ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये बात कही. उन्होंने कहा भारत में कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 961 मामले हैं, जिसमें से 320 मरीज रिकवर हो गए हैं. भारत में लगभग 90 फीसदी वयस्क आबादी को पहली डोज के साथ कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लगाई गई है. उन्होंने कहा कि 10 जनवरी से शुरू होने वाली प्रीकॉशनरी डोज लेने के लिए सरकार योग्य बुजुर्ग आबादी को एसएमएस भेजकर इसकी याद दिलाएगी.
On average, India reported more than 8,000 cases per day last week. Overall case positivity rate stands at 0.92%. From Dec 26 onwards, the country has been reporting 10,000 daily cases: Luv Aggarwal, Joint Secretary, Union Health Ministry pic.twitter.com/SjejDfrNfz
— ANI (@ANI) December 30, 2021
वहीं आईसीएमआर डीजी डॉ बलराम भार्गव ने कहा कि सभी वैक्सीन चाहे वे भारत, इजरायल, अमेरिका, यूरोप, ब्रिटेन या चीन की हों. उनका काम मुख्य रूप से बीमारी मोडिफाई करना है. वे संक्रमण को नहीं रोकते हैं. प्रीकॉशनरी डोज मुख्य रूप से संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और मृत्यु की गंभीरता को कम करने के लिए है. उन्होंने कहा, वैक्सीनेशन से पहले और बाद में मास्क का इस्तेमाल जरूरी है और सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए. कोरोनावायरस के पहले और वर्तमान में फैल रहे वेरिएंट के लिए उपचार दिशानिर्देश समान हैं. होम आइसोलेशन एक महत्वपूर्ण स्तंभ बना हुआ है.
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 13,154 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,48,22,040 हो गई है. वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 82,402 हो गई. 268 और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,80,860 हो गई है.